TRAVEL GUIDES

Breaking News

Coronil : कोरोना की दवाई बनाकर बुरे फंसे बाबा रामदेव, राजस्थान सरकार कराएगी 420 का केस दर्ज

जयपुर, कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवाई बनाने की घोषणा करने वाले बाबा रामदेव व उनकी कम्पनी पतंजलि की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हे राजस्थान सरकार की तरफ से कहा गया हे की बाबा रामदेव ने देश के साथ धोखा किया हे  वही पुरे विश्व के सामने भारत की साख गिराने का काम किया हे सरकार की और से दावा किया गया हे की बाबारामदेव की कम्पनी ने बिना सरकार की अनुमति के जयपुर के निम्स में नुस्के का ट्रायल किया हे जो की खतरनाक हे ही वही  जिन लोगो पर ट्रायल किया गया हे उनमे कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे और तो और तीन दिन में कैसे कोरोना के मरीजों का रिजल्ट आ सकता हे जबकि केंद्र सरकार की और से 14 दिन की गाइडलाइन जारी की गयी हे.

वही पतंजलि की और से आयुष मंत्रालय को दी गयी जानकारी में दावा किया गया हे की उनकी कम्पनी पतंजलि व इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एन्ड रिसर्च सेंटर जयपुर ने नियमो का पालन करते हुए ट्रायल किया था वही आयुष मंत्रालय की और से भी बाबा रामदेव के करोलीन दवाई के ट्रायल पर सवाल उठाते हुए कहा गया हे की जिन मरीजों पर ट्रायल का दावा किया जा रहा हे उन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं के बराबर थे ऐसे में इस दवाई के विज्ञापन व बिक्री पर रोक लगा दी गयी हे जिसके बाद बाबा रामदेव व निम्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हे.  

No comments