Kangana Ranaut की फीस जानकार हैरान रह जाएंगे आप,कई हीरो को भी छोड़ा पीछे
फ़िल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली व अपने दम पर किसी भी फिल्म को हिट कराने की गारंटी बन चुकी बॉलीवुड अदाकारा कंगना राणावत ने सभी अदाकाराओं को पीछे छोड़ते हुए किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हे जिसके बाद सभी दूसरी अदाकारी भी अपनी फीस बढ़ाने का सोच रही हे । कंगना राणावत आपको जल्द ही स्वर्गीय राजनेता व अभिनत्री जय ललिता के जीवनी पर बन रही फिल्म Thalaivi में नज़र आएंगी।
कंगना राणावत ने बताया की जब तलाईवी फिल्म को दो भाषाओ में रिलीज करके फिल्म निर्माता अपनी आय को दोगुना कर रहे हे तो ऐसे में उनका हक़ बनता हे की वह भी फिल्म के लिए 2 फिल्मो के बराबर ही फीस ले सूत्रों के अनुसार कंगना राणावत को तलाईवी फिल्म के लिए निर्माताओं की और से फीस के रूप में करीब 25 करोड़ रूपए दिए गए हे इस फिल्म में आपको कंगना राणावत के अलावा एमजी राज चंद्रन, प्रकाश राज,शोभित राजू सरीखे उम्दा कलाकार को देखने का मौका मिलेगा। फ़िल्मी सलाहकार इस फिल्म को रिलीज से पहले ही कंगना राणावत के जीवन सबसे बड़ी व यादगार फिल्म बता रहे हे।
कंगना राणावत ने बताया की जब तलाईवी फिल्म को दो भाषाओ में रिलीज करके फिल्म निर्माता अपनी आय को दोगुना कर रहे हे तो ऐसे में उनका हक़ बनता हे की वह भी फिल्म के लिए 2 फिल्मो के बराबर ही फीस ले सूत्रों के अनुसार कंगना राणावत को तलाईवी फिल्म के लिए निर्माताओं की और से फीस के रूप में करीब 25 करोड़ रूपए दिए गए हे इस फिल्म में आपको कंगना राणावत के अलावा एमजी राज चंद्रन, प्रकाश राज,शोभित राजू सरीखे उम्दा कलाकार को देखने का मौका मिलेगा। फ़िल्मी सलाहकार इस फिल्म को रिलीज से पहले ही कंगना राणावत के जीवन सबसे बड़ी व यादगार फिल्म बता रहे हे।
कंगना राणावत के द्वारा थलेवि फिल्म के लिए ली जाने वाली फीस किसी भी दूसरी अभिनेत्री से ज्यादा हे व बॉलीवुड फिल्मो में काम कर रहे कई सफल अभिनेता की भी फीस कंगना राणावत की फीस के मुकाबले आधी भी नहीं हे जिसके बाद यह कहावत सच साबित होते दिख रही हे की आप अपनी काबिलियत के दम पर किसी को भी जुका सकते हे। कंगना राणावत के प्रशंसको के साथ साथ हम भी यही आशा करते हे की उनकी यह फिल्म उनके लिए यादगार फिल्म साबित हो।
No comments