TRAVEL GUIDES

Breaking News

एक साथ 25 स्कूल में पढ़ा कर शिक्षिका ले रही थी 1 करोड़ रूपए सेलरी : गिरफ्तार

देश में कोरोना वायरस के कहर के बिच  एक ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया हे जिसे सुन कर हर किसी के होश उड़ गए हे मामला कांसगंज का हे जहा अनामिका गुप्ता नाम की महिला शिक्षिका ने उत्तर प्रदेश के 25 स्कूलों में एक साथ डियूटी करने के नाम पर एक करोड़ रूपए से ज्यादा की तनख्वाह लेने का फर्जीवाड़ा किया हे। महिला शिक्षिका अनामिका गुप्ता कासगंज के कस्तूरबा विधालय में सेवारत थी ।


जब शिक्षा विभाग व बी इस ए अंजलि अग्रवाल को मामले का पता चला तो एक  बार उनके भी  होश उड़ गए अनामिका शुक्ल नाम की इस शिक्षिका ने पिछले 13 महीनो में 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ने के फर्जीवाड़े के नाम पर 1 करोड़ रूपए से ज्यादा की तनख्वाह प्राप्त की हे जिसके बाद अनामिका गुप्ता को वाट्स एप्प पर कारण बताओ नोटिस भेजा गया तो अगली सुबह ही वह अपने एक परिचित के साथ बी इस ए के ऑफिस के बाहर इस्तीफा देने पहुंच गयी जब अंजलि अग्रवाल को शक हुआ की अनामिका ऑफिस के बाहर खड़ी हे तो उन्होंने पास ही के थाना पुलिस अधिकारी को बुला कर शिक्षिका को गिरफ्तार करवाया।  फिलहाल सोरो पुलिस कोतवाली में थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह की निगरानी में पूछताछ चल रही हे।

महाराष्ट्र में रूपए लेकर डॉक्टर बदल रहे हे कोरोना वायरस के मरीजों का मृत्यु प्रमाण पत्र

वही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मामले की उच्चय अधिकारी जांच करवाने के आदेश दिए हे और शिक्षिका से रूपए बरामदगी की भी कोशिश की जा रही हे वही यह सवाल भी उठता हे की कैसे बिना मिली भगत के कोई इतना बड़ा घोटाला कर सकता हे पुलिस के द्वारा कोशिश की जा रही हे की मामले की तह तक पंहुचा जाए। 

No comments