मेरा हर कदम राजनीति से परे, विवादों के बीच मातोश्री पहुंचे अभिनेता sonu sood
कोरोना संक्रमण के इस काल में अभिनेता सोनू सूद के द्वारा प्रवासी मजदूरों व गरीबों की की जाने वाली हर संभव मदद से कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा सोनू सूद की आलोचना की जा रही थी वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय रावत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना मैं लिखा था कि सोनू सूद के रूप में देश को एक महात्मा मिल चुका है परंतु सभी प्रवासी मजदूरों को सोनू सूद अपने घर पहुंचा रहे हैं तो केंद्र और राज्य सरकार क्या काम कर रही है । जब कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाएं बंद कर रखी है तो प्रवासी मजदूर आखिर जा कहां रहे हैं संजय रावत ने सोनू सूद को बीजेपी का एक मोहरा बता दिया था जिसके बाद देश में एक नया विवाद खड़ा हो गया था|
तमाम आलोचनाओं के बाद अभिनेता सोनू सूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनके पुत्र आदित्य ठाकरे से मिलने उनके घर मातोश्री पहुंचे हैं जहां तीनों के बीच 40 मिनट की लंबी बातचीत चली इसमें सोनू सूद के द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कोरोना वायरस से लड़ने व महाराष्ट्र में उनके द्वारा किए जाने वाले काम की तारीफ की गई है लेकिन शिवसेना के प्रवक्ता संजय रावत सोनू सूद व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस मुलाकात पर भी तंज़ कसने से बाज नहीं आए और कहा कि आखिरकार सोनू सूद को मुख्यमंत्री के घर का पता मिल ही गया |
अभिनेता सोनू सूद ने खुद को सभी विवादों से दूर रखते हुए कहा कि मैं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी राजनीतिक पार्टियों व आम लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना कर रहे हैं व देश में जब तक एक भी प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता तब तक मैं निरंतर प्रयास करता रहूंगा |
No comments