TRAVEL GUIDES

Breaking News

अनलॉक 0.1 पर मंडराने लगा खतरा, फिर लग सकता है देश में लोक डाउन

24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे भारत में लगाए गए देशव्यापी लोक डाउन के बाद 22 जून से कई राज्य सरकारों  ने लोक डाउन में ढील देने की घोषणा की थी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी देशभर में लोक 0.1 को लागू करने की घोषणा की थी | अनलॉक 0.1 के शुरू होने से पहले ही लोक डाउन में मिली छूट  की वजह से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से कई विशेषज्ञों का मानना है कि देशभर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा फिर से लोक डाउन की घोषणा की जा सकती है |

आपको बता दें कि लोक डाउन में मिली छूट के  बाद देश में केवल 1 सप्ताह में ही  60 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों  के मिलने की पुष्टि हुई है वही लगातार इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए भी हॉस्पिटलों की कमी देखी गई है अगर ऐसे में यह आंकड़ा ऐसे ही बढ़ता रहा तो देश में जल्द लोक डाउन को फिर से लगाने की घोषणा की जा सकती है इसीलिए Trending Times Of India आप सभी से निवेदन करता है कि आप सभी सामाजिक दूरी बना कर रहे हैं व कोरोना वायरस से बचाव के सभी नियमों का पालन करें |

No comments