TRAVEL GUIDES

Breaking News

उदयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 पार, ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत

उदयपुर, राजस्थान का कश्मीर कहलाने वाला उदयपुर मे   कोरोना वायरस धीमी रफ़्तार से पैर पसार रहा है वही बदलते मौसम के कारण ज्यादा सावधानिया बरतने की जरुरत है. कल उदयपुर शहर में कुल 6 नए मरीज मिले थे जिनमे से एक तितरड़ी निवासी युवक है जो सेक्टर 11 स्थित रिलाइंस मार्ट में काम करता था जिससे की संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. जिसके बाद अब तक शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 703 पर पहुँच चूका है यह रफ़्तार लगातार जारी है.     
 
वही राजस्थान में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 18015 पर पहुँच चूका है जिनमे से 354 मरीज पिछले 24 घंटो में मिले है  जनकी कुल 413 लोगो की अब तक सूबे में मृत्यु हो चुकी है पिछले 24 घंटो में कुल 08 नई मोठे हुए है जबकि कुल 14220 मरीज पूर्ण तया ठीक हो चुके है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बदलते मौसम में सावधानिया बरतने को खा था वही अनलॉक 2.0 के बाद से बढ़ती लापरवाही पर भी चिंता जाहिर की थी.   
    

No comments