TRAVEL GUIDES

Breaking News

भारत में कोरोना हुआ बेकाबू, एक दिन में रिकॉर्ड 67000 केस आए सामने

दिल्ली, देश में अनलॉक की प्रकिया शुरू होने के बाद से कोरोना वाइरस को लेकर आमजन में लापरवाही बढ़ती जा रही हे कई लोग बिना मास्क के ही सड़को पर घूमते नज़र आ जाते हे जिस कारन वह जाने अनजाने अपनी अपने परिवार के लोगो की व आम जनता की जान को खतरे में डाल रहे हे वही कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए नज़र आते हे जिस कारन देश में कोरोना वाइरस की रफ्तार लगातार बेकाबू होती जा रही हे जिस कारण प्रशासन व स्वास्थ विभाग की परेशानीया बढ़ती हुई नज़र आ रही हे ।


स्वास्थ विभाग के अनुसार जारी आकंड़े हैरान करने वाले हे पिछले 24 घंटो में देश में नावेल कोरोना वाइरस से ग्रसित  रिकॉर्ड 67000 से ज्यादा मामले सामने आए हे जो की अभी तक सबसे ज्यादा हे जिससे भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चौबीस लाख इकसठ हजार पांचसो पेंतालिस से ज्यादा हो गई हे जब की देश में अभी तक कुल अड़तालीस हजार से जयदा मरीजों की कोरोना वाइरस के कारन मृत्यु हो चुकी हे ।  राहत की खबर यह हे की देश में रिकवरी पर्तिशत बढ़ी हे  देश में पिछले 24 घंटो में छप्पन हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से स्वास्थ हुए हे । वही मर्त्यु दर में भी गिरावट दर्ज की गई हे 

No comments