TRAVEL GUIDES

Breaking News

Black Lives Matter विरोध के दौरान घुटने पर नहीं बैठने के कारन यह खिलाड़ी फंसा विवाद में, सोशल मिडिया पर किया जा रहा हे ट्रोल

अमेरिका में जॉर्ज फ़्लॉइड ( george floyd ) की पुलिस गिरफ्तारी के दौरान हुई मोत से उपजा 'black lives matter' का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा हे इस विरोध प्रदर्शन में अब कई देश व क्लब की टीम भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर विरोध करती हुई नज़र आ रही हे जिसके चलते कई टीम के खिलाड़ी व अन्य सदस्य black lives matter के लोगो लगे हुए टीशर्ट में नज़र आते हे या फिर घुटने पर बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाते हे परन्तु ऑर्लैंडो के जादुई फ़ॉरवर्डर कहे जाने वाले जोनाथन इसाक ( jonathan judah isaac ) अब घुटने के बल नहीं बैठने व  black lives matter का लोगो लगा हुआ टीशर्ट नहीं पहनने के कारन एक नए विवाद में फसते हुए नज़र आ रहे हे ।


आपको बतादे की jonathan judah isaac  अमेरिका के पेशेवर बास्केटबाल प्लेयर हे जो की ऑर्लैंडो की और से बास्केटबाल खेलते हे, दरअसल मैच शुरू होने के पहले जब राष्ट्रगान चलाया गया  तब सभी  टीम के खिलाड़ी  black lives matter के लोगो लगे टीशर्ट पहनकर घुटने के बल बैठ गए जबकि jonathan judah isaac  ने टीशर्ट पहनने से इंकार कर दिया व राष्ट्रगान को सम्मान देते हुए खड़े रहे जिसके चलते विरोध प्रदर्शन को समर्थन न देने के कारन कई जगह उनका विरोध किया जा रहा हे ।


हालांकि पुरे मामले पर टीम मेनेजमेंट की और से एक बयान जारी किया गया हे की अगर कोई खिलाड़ी विरोध प्रदर्शन से ज्यादा राष्ट्रगान को अहमियत  देता हे तो इसका यह मतलब नहीं हे की वह नस्लीय भेदभाव का विरोध नहीं करता हे वह भी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हे व टीम में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हे जबकि टीम आने वाले समय में भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी यह पूरी दुनिया के सामने विरोध प्रकट करने का सबसे बेहतरीन उपाय में से एक हे । 

No comments