TRAVEL GUIDES

Breaking News

आलिया भट्ट व आमिर खान से छीन सकता है इस ब्रांड का विज्ञापन, सोशल मिडिया पर चलाई जा रही है यह मुहीम

मुंबई, सुशांत सिंह राजपूत ( sushant singh rajput )  की आत्महत्या के बाद से देश में बड़े सुपरस्टार व स्टार किड ( बॉलीवुड से जुड़े लोगो के बच्चे ) के खिलाफ सोशल मिडिया पर जम कर मुहीम चलाई जा रही है जिससे की कई अभिनेता व अभिनेत्री समस्त डाइरेक्टर व प्रोडूसर तक को मानसिक व आर्थिक नुक्सान का सामना करना पड रहा जिसके चलते अब ब्रांड इन बड़े नाम को अपने नाम से जोड़ने से डर रहे है ताज़ा मामला ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रधान करवाने वाली कम्पनी फोनपे के खिलाफ देखा गया.

दरअसल आलिया भट्ट ( alia bhatt ) व ( आमिर खान ) फोन पे कम्पनी के ब्रांड अम्बेस्डर है इसी बात को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के कई प्रशंसक भड़क गए है और लोगो से सोशल मिडिया साइट ट्वविटर पर फोनपे को डिलीट करने की मुहीम चला रहे है जो की देखते ही देखते ट्वविटर पर ट्रेंड करने लगी और कई यूजर इस एप्प को डिलीट करने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी कम कर रहे है जिससे की कम्पनी को बड़े नुक्सान की आशंका है जिसको देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे है की आमिर व आलिया से जल्द यह ब्रांड अपना नाता तोड़ सकता है.

आपको बतादे की हाल ही आमिर खान एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए थे जहा वह भारत के दुश्मन समजे जाने वाले तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ चाय पिते हुए नज़र आए थे जिससे कई लोग उनसे नाराज़ हो गए थे वही आलिया भट्ट ने कारण जोहर के टीवी शो कॉफी विथ कारण में सुशांत सिंह राजपूत को पहचानने से इंकार कर दिया था जिससे सुशांत के प्रशंसक उनसे नाराज़ है इसी वजह से गुस्साए प्रशंसको ने आलिया की आगामी फिल्म के ट्रेलर को सबसे नापसंद किये जाने वाला ट्रेलर बनाने के लिए डिस्लाइक करना शुरू कर दिया था.                           

No comments