TRAVEL GUIDES

Breaking News

कोरोना की भेंट चढ़ा ताजियों का त्यौहार, घरो से मानाने के आदेश हुए जारी

भारत को वैसे तो त्योहारों का देश कहा जाता है परन्तु वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगभग हर त्यौहार की चमक फीकी रही है जिससे आर्थिक रूप से तो व्यपारियो का नुक्सान हुआ ही है साथ ही साथ इन त्यौहार को मानाने वाले लोगो को भी निराशा हाथ लगी है. कोरोना वाइरस की वजह से देश में नवरात्रि, ईद, गुरु पूजन, रथयात्रा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार नहीं मनाए गए अब इसी कड़ी में हर वर्ष धूम धाम से मनाए जाने वाला मुस्लिम धर्म का विशेष त्यौहार मुहरर्म ( ताजिया ) भी जुड़ गया है, ताजियों का त्यौहार हर वर्ष देश व दुनिया में हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है जिसकी एक जानकी उदयपुर में भी निकाली जाती है

यह यात्रा इतनी भव्य होती है की आसपास के कई शहरो से लोग इसे देखने आते है व हिन्दू मुस्लिम व हर धर्म के लोग साथ मिलकर इस त्यौहार को मानते है इस वर्ष भी ताजिये बनाने को लेकर मुस्लिम समाज के कई संगठनों के पदाधिकारी उदयपुर शहर के जिला कलेक्टर चेतन कुमार देवड़ा के पास इजाजत लेने गए थे परन्तु कोरोना गाइदलाइन का हवाला देते हुए अनुमति देने से मना कर दिया गया जिसके बाद सभी संगठनों ने मिलकर यह फैसला लिया है की इस वर्ष ताजिये नहीं बनाए जाएंगे व घर से ही रोज़ा रख कर व कुरान ख्वानी पड कर ताजियों के इस त्यौहार को मनाया जाएगा व दुआ की जाएगी की देश व दुनिया को इस बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिल पाए.             

No comments