TRAVEL GUIDES

Breaking News

Udaipur - लॉक डाउन के खिलाफ सड़को पर उतरा व्यपार संगठन, प्रशासन से की राहत देने की मांग

उदयपुर, जिले में बढ़ते कोरोना वाइरस के खतरे को लेकर प्रशासन की और से लगाए गए रविवार को लॉक डाउन के खिलाफ अब व्यपार संगठन सड़को पर उतर चुके हे उनका कहना हे की उनके सब्र का बाँध अब टूट चूका हे । व्यपारियो का कहना हे की कोरोना वाइरस की वजह से पिछले पांच महीनो में उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ा हे ऐसे में देशवयापी लॉक डाउन को हटाए जाने के बाद रविवार ही एक ऐसा दिन हे जिस पर उनकी कमाई थोडी बहुत हो पाती हे ऐसे में प्रशासन की और से रविवार को लगाए जाने वाला लॉक  डाउन उनके लिए बेहद गंभीर साबित हो रहा हे जिसके चलते उन्हें अपने प्रतिष्ठान का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा हे  ऐसे में प्रशासन की और से उन्हें राहत देनी चाहिए ।


उदयपुर के कलेक्टर चेतन राम देवरा को ज्ञापन सौंपते समय शहर के रेस्टोरेंट संघ, मांस व्यपार संग व सेलून व्यपार संग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, व्यपारियो ने जिला कलेक्टर से मांग की हे की शहर में रात्रि लॉक डाउन की सिमा आठ बजे से बढाकर दस बजे तक की जानी चाहिए जिससे उनको राहत मिल सके व सभी व्यपारियो को इसका फायदा हो सके । हालांकि प्रशासन की और से ज्ञापन मिलने के बाद भी किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया हे क्यों की शहर में कोरोना वाइरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा हे शहर में अभी तक कोरोना वाइरस से ग्रसित मरीजों के कुल १७८० मामले सामने आ चुके हे और यह आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा हे , ऐसे में रविवार को ही पता चल पाएगा की प्रशासन की और से क्या कदम उठाया जाएगा।

No comments