TRAVEL GUIDES

Breaking News

राजस्थान - मतभेद के बाद पहली बार सचिन पायलट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से मिलने, बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

जयपुर, पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजस्थान में सियासी मतभेद का आखिरकार अंत होता दिख रहा हे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आखिरकार तमाम मतभेदों को भुलाते हुए जयपुर स्थित मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हे सूत्रों के हवाले से पता चला हे की खुद मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने उन्हें फोन करके मिलने के लिए बुलाया हे।


आपको बतादे की शाम को पांच बजे विधायक दल की बैठक होनी हे उसके ठीक आधा घंटा पहले सचिन पायलट को अपने घर बुलाने के पीछे मुख्यमंत्री की मंशा हे की जब दोनों नेता विधायकों व मीडिया के सामने जाए तो यह दिखा सके की उनके बिच सब कुछ सही हे व पहले की तरह दोनों पार्टी एकता दिखा सके।  कांग्रेस आला कमान भी दोनों दलों के नेताओ के उप्पर नज़र रखे हुए हे की जैसे एकता के साथ वह दिल्ली से रवाना हुए वही एकता पुरे देश के सामने जयपुर में भी दिख सके ।

बीजेपी लाएगी असविश्वास प्रस्ताव 

कल से राजस्थान में संसद सत्र शुरू होने वाला हे इससे पहले ही बीजेपी की और से दावा किया गया हे की वह संसद सत्र में अशोक गेहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और उन्हें पूरा यकीन हे की अशोक गेहलोत सरकार विश्वास मत नहीं हासिल कर पाएगी  जिसके बाद राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने की पूरी उम्मीद हे । 

No comments