TRAVEL GUIDES

Breaking News

Udaipur में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड एक साथ मिले 103 मरीज, लापरवाही बरतने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

उदयपुर, देश व दुनिया में कोरोना वाइरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हे वही राजस्थान का कश्मीर कहलाने वाले उदयपुर शहर में आमजन की बढ़ती लापरवाही अब दुसरो की जान के लिए बड़ी मुसीबत बन कर सामने आ रही हे जिसकी वजह से एकाएक शहर में कोरोना वाइरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हे गुरूवार को शहर में एक सौ तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ती हुई नज़र आ रही हे ।


कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए प्रशासन के द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमो के बावजूद भी शहर में गुरुवार को 103 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हे, वही शहर में इलाज करवा रहे चार कोरोना पॉजिटिव ( एक मरीज बांसवाड़ा, अन्य तीन उदयपुर निवासी ) को अपनी जान गवानी पड़ी हे, शहर में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 3910 पर पहुँच चूका हे जो की चिंता का विषय हे।

शहर में धारा 144 लगी हुई हे लेकिन आम जन में कोरोना को लेकर बढ़ती लापरवाही लगातार जारी हे जिसकी वजह से कोरोना एक फेल रहा हे वही दूसरी और प्रशासन के कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने के फैसले की वजह से भी कोरोना के मामले में लगतार बढ़ोतरी जारी हे शहर में कुल 192 से ज्यादा लोगो को होम आइसो लेट किया गया हे,

राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान में बढ़ते कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हे की जो भी लोग सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंगन करता हुआ नज़र आए उस पर सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जाए वही दूसरी और सभी सरकारी कार्यालयों में व सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस मास्क के एंट्री नहीं देने के निर्देश दिए गए हे । 

No comments