TRAVEL GUIDES

Breaking News

ससुर ले भागा अपनी ही बहु को, बेटे ने करवाया पिता के खिलाफ मामला दर्ज

पानीपत, देश में आए दिन कई अपराध सामने आते हे जो की निंदनीय हे लेकिन कुछ अपराध ऐसे भी सामने आते हे की एकाएक घटना की खबर सुन कर हर कोई चौंक जाता हे ऐसी ही घटना हरियाणा के पानीपत से सामने आई हे जहा पीड़ित व्यक्ति की दास्तान सुनकर दरोगा साहब भी चौंक पढ़े वही पुरे पानीपत समेत देश में यह मामला चर्चा का विषय बन गया जहा एक ससुर अपनी ही पुत्रवधु के प्यार में पड कर उसे भगा ले गया.
दिल्ली से सटे हरियाणा के पानीपत के सैनी कॉलोनी निवासी युवक ने अपने ही पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हे जिसमे बताया गया हे की युवक का विवाह चार वर्ष पहले हुआ था पति पत्नी के बिच संबंध भी अच्छे थे व दोनों की एक नो माह की बेटी भी हे आए दिन उसकी पत्नी व पिता के बिच गरेलु झगड़े होते रहते थे लेकिन चौदह दिन पहले उसके पिता ने सभी घर वालो को नशे की गोलिया खिलाई और उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गए.

युवक के अनुसार उसकी पत्नी नो माह की बेटी को भी साथ ले  गई हे उसे यकीन हे की उसकी पत्नी व पिता के बिच अवैध संबंध थे जिस कारण दोनों घर से भागे. चौदह दिन तक की गई तलाश के बाद जब कोई नतीजा सामने नहीं आया तो पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया हे ताकि आरोपी पिता व पत्नी को पकड़ा जा सके. दोनों को आखरी बार बस स्टेण्ड पर साथ देखा गया था जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई हे.                   

No comments