प्रेमी को करोड़पति बनाने के लिए प्रेमिका ने कटवाया हाथ, दोनों को मिली यह सजा
ल्युब्ल्याना, प्यार में अक्सर प्रेमियों के घर से भागने व अपनी जान गवाने के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन स्लोवेनिया की रहने वाली युवती ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे सुनकर अच्छे अच्छा के दांत पसीज जाए वजह केवल अपने बॉयफ्रेंड को कर्जमुक्त कर अच्छी ज़िंदगी देने की थी लेकिन अब दोनों को जालसाजी के जुर्म में गिफ्तार कर लिया गया हे जहा कोर्ट के द्वारा दोनों को दो वर्ष की सजा सुनाई गई हे.
आपको बतादे की 22 वर्षीय जूलिया एडलेसिक ने करीब एक वर्ष पहले पांच अलग अलग बिमा कम्पनियो से अपना बिमा करवाया था जिससे मिलने वाली रकम करीब नो करोड़ रूपए बताई जा रही हे जब उसके बॉयफ्रेंड को उसने कर्ज से गिरा हुआ देखा तो बॉयफ्रेंड का कर्ज चुकाने व ऐशो आराम से भरी ज़िंदगी जीने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड को बिमा पॉलिसी के बारे में बताया.
जब दोनों की राय एक हुई तो जूलिया के प्रेमी ने इलेक्ट्रिक आरी मशीन से जूलिया का हाथ काट दिया व इसे एक एक्सीडेंट बताने की कोशिश की और बिमा कम्पनियो से बिमा राशि वसूलने के लिए जब क्लेम किया तो जांच करने आए अधिकारी को खून से सनी आरी दिखी जिससे दोनों का पर्दाफाश हो गया और पुलिस शिकायत की गई.
पुलिस जांच में यह साफ़ हो गया की दोनों ने मिलकर बिमा कम्पनियो से रकम ऐठने के चक्कर में यह षड्यंत्र रचा था. जूलिया को दो वर्ष व उसके प्रेमी को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई हे. जज का कहना था की यह उनके जीवन का पहला केस हे जहा पेसो के लिए इस तरह की साजिश रची गई.
No comments