TRAVEL GUIDES

Breaking News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दि जानकारी

 नयी दिल्ली, देश व दुनिया में कोरोना वाइरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा हे जिसकी चपेट में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी आ गए हे जिसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर दि हे हालांकि उनका स्वास्थ स्थिर बताया जा रहा हे डॉक्टर की सलाह पर इन्हे घर में आइसोलेट किया गया हे विशेषज्ञ लगातार उनके स्वास्थ पर नज़र बनाए हुए हे.

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा की "कल मुझे बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी जिसके चलते मेने अपने पारिवारिक डॉक्टर से सलाह ली चेक करवाते समय मेरा कोरोना सेम्पल भी लिया गया था जो की पॉजिटिव आया हे अभी मेरा स्वास्थ अच्छा हे आप लोगो के आशीर्वाद की वजह से में घर पर आइसोलेट हुआ हु "  इस ट्वीट के तुरंत बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा की " उन सभी लोगो से मेरा नवेदन हे जो मेरे सम्पर्क में आए हे वह नियमो का पालन करे व अपना स्वस्थ रहे '.

इससे पूर्व भी बीजेपी के कई कद्दावर नेता को कोरोना वाइरस अपनी चपेट में ले चूका हे जिनमे देश के गृह मंत्री अमित शाह जैसा बड़ा नाम शामिल हे वही भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति पति महामहिम प्रणब मुखर्जी का भी कोरोना के कारण स्वर्गवास हो गया था. इसी बिच सरकार की तरफ से पूरी उम्मीद जताई जा रही हे की मित्र देश रूस जल्द ही भारत को वेक्सीन की खेप सौंपेगा.       

No comments