TRAVEL GUIDES

Breaking News

आश्वासन के बाद सफल हुई शांति वार्ता, हजारो करोड़ के नुक्सान के बाद फिर शुरू होगा उदयपुर अहमदाबाद हाईवे

उदयपुर, उदयपुर अहमदाबाद हाईवे समेत कई इलाको में 1167 पदों के लिए आदिवासी युवको के द्वारा जो उपद्रव मचाया गया उसकी आग आखिरकार सर्वदल व प्रशासन किए बिच काकरी डूंगरी में हुई शांतिवार्ता के बाद खत्म होने की कगार पर हे सरकार की तरफ से आए हुए अधिकारियों के द्वारा आदिवासी नेताओ को यह आश्वासन दिया गया हे की जल्द से जल्द आदिवासी छात्रों की मांग को पूरा करने की कोशिश की जाएगी जिसके बाद सभी उपद्रवी शांत हुए व आदिवासी नेताओ ने उदयपुर अहमदाबाद हाईवे को सुचारु रूप से चलाने के लिए हामी भरी।


इससे पूर्व उपद्रवियों द्वारा पदों पर भर्ती की मांग को लेकर उदयपुर अहमदाबाद हाईवे को अपने कब्जे में लिया था तथा पुलिस पर पथराव किया जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे तथा पुलिस के द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दो युवको की मोत हो गयी थी, वही हाईवे बंद होने व उपद्रवियों द्वारा मचाए गए उत्पात के कारण कई करोड़ रूपए का नुक्सान होने की आशंका हे जिसमे सरकारी सम्पति को भी नुक्सान पहुंचा हे।

आस पास के इलाको में सुबह से ही प्रशासन व आदिवासियों की शांतिवार्ता को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी जिससे की किसी भी तरह की अफवाह के फैलने पर रोक लग सके बीटीपी विधायकों ने प्रशासन से उदयपुर अहमदाबाद हाइवे को भी सुचारु रूप से चालु करने का आश्वासन दिया हे  जिसके बाद उम्मीद की जा रही हे की सोमवार सुबह आठ बजे से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

बाहरी लोगो के शामिल होने के आरोपों को नाकारा बीटीपी विधायकों ने 

पुलिस के द्वारा उपदर्वियों में से कुछ लोगो को गिरफ्तार किया गया था जिसमे खुलासा हुआ था की राजस्थान में माहौल बिगाड़ने के लिए गुजरात से भी कई लोग शामिल हुए थे लेकिन बीटीपी विधायकों ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया उनका कहना हे की काकरी डूंगरी उनके लिए एक महत्वपूर्ण जगह हे यह बॉर्डर के नजदीक हे इसलिए बॉर्डर पार के कुछ लोग आदिवासी समाज के होने के कारन इस आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे ।

निर्माणधीन होटल में किया ढाई करोड़ का नुक्सान 

उपद्रवियों ने उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर मौजूद अथिति पैलेस में घुस कर करीब ढाई करोड़ से ज्यादा की सम्पति को नुक्सान पहुंचाया हे उपद्रवियों के द्वारा होटल  में मौजूद कई कार व मोटर साइकल समेत होटल को आग के हवाले कर दिया तथा होटल से कई कीमती सामान लुटे जाने का भी अंदेशा हे । 

No comments