TRAVEL GUIDES

Breaking News

अक्षय कुमार ने की PUBG का विकल्प FAU-G बनाने की घोषणा, सेनिको के लिए करेंगे यह काम

नवी मुंबई, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत चाइना सिमा पर बढ़ते विवाद के बाद चाइना की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका देने के लिए चाइनीस कम्पनियो के द्वारा निर्मित करीब एक सो अठारह से ज्यादा ऍप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था जिससे चाइना की शी जिनपिंग सरकार के पेरो तले जमीन खिसक गई थी जिसके बाद भारतीय नागरिको व PUB-G खेलने वाले युवाओ ने देश हित में इस फैसले का स्वागत करते हुए ख़ुशी जाहिर की थी।


वही PUB-G जैसे वीडियो गेम को पसंद करने वाले युवाओ में गेम को बंद होता देख एक निराशा भी थी जिसके लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत में बने वीडियो गेम Fearless And United-Guards FAU-G को जल्द लांच करने की घोषणा की हे ताकि गेम खेलने वाले युवाओ को भारत निर्मित एक्शन गेम खेलने का अनुभव मिल सके। वही अक्षय कुमार ने इसकी कमाई का कुछ प्रतिशत भारतीय सेना को देने का भी वादा किया हे।

अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर Fearless And United-Guards FAU-G गेम का पोस्टर लांच करते हुए लिखा की "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को अपना समर्थन देते हुए में बड़े गर्व के साथ यह कहना चाहता हु की में एक गेम लांच करने जा रहा हु जिसका नाम Fearless And United-Guards FAU-G होगा साथ ही  गेम खेलने वाले यूजर भारतीय सेना की कुर्बानी के बारे में भी जान सकेंगे तथा इससे कमाए जाने वाली रकम में से 20 % भाग को भारतीय सेनिको के लिए बने वीर सैनिक खाते में दान किया जाएगा "। 

No comments