Yes Bank परिसर में दस लाख लूटने के प्रयास से युवक को मारा चाक़ू, युवक की हालात गंभीर
उदयपुर, शहर में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हे की अब बैंक परिसर में घुस कर ही लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गयी हे वही पुलिस प्रशासन भी घटना की बाद से आरोपियों की धर पकड़ में जुट गयी हे तो दूसरी और बैंक कर्मचारियों में भय का माहौल पसरा हुआ हे. पुलिस ले द्वारा इस लूट के लिए की गई वारदात बताया जा रहा हे प्रथम पूछताछ में सामने आया हे की घायल व्यक्ति बैंक में दस लाख रूपए जमा करवाने के लिए गया था.
सूत्रों के अनुसार इंस्टाकार्ड नामक कम्पनी मे कार्य करने वाला अमित सिंह सांकला नामक व्यक्ति पंचवटी स्थित यस बैंक में दस लाख रूपए जमा करवाने के लिए गया था लेकिन पीछा कर रहे बदमाशों ने बैंक परिसर के बाहर अमित सिंह सांखला पर ताबडतोड चाकुओ से हमला कर बैग छीनने की कोशिश की जिसमे वह विफल रहे. घायल युवक अपनी जान व पैसा बचाने के लिए बैंक में घुस गया व भीड़ इकट्ठा होते देख बदमाश वहां से भाग निकले.
घायल युवक को गंभीर अवस्था में शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया हे जहा उसका उपचार चल रहा हे वही दूसरी और पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दि हे व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही हे.
No comments