TRAVEL GUIDES

Breaking News

13 अक्टुम्बर से मनाया जाएगा मस्तान बाबा का उर्स, जायरीनों के आने पर रहेगी पूर्णतया पाबंदी

उदयपुर, राजस्थान के प्रमुख सूफी संतो में से एक मस्तान बाबा के २३वे उर्स की घोषणा मस्तान बाबा दरगाह कमिटी की और से की गयी हे जिसके अनुसार हर साल की तरह इस साल भी चार दिनों के उर्स का आयोजन किया जाएगा परन्तु कोरोना महामारी को देखते हुए जायरीनों के दरगाह परिसर में आने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी । 

मस्तान बाबा ट्रस्ट की और से सभी भक्तो से अपील की गयी हे की वह अपने अपने घर पर रहकर ही दुआ मांगे व फातेहा लगाए जबकि जायरीनों की ज्यारत के लिए यूट्यूब व अन्य सोशल मिडिया पलेटफोर्म की मदद से सभी रस्मो का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा जिसकी मदद से दर्शनार्थी दर्शन कर सकेंगे । 

उर्स की शुरुआत तेरह अक्टुम्बर को परचम कुशाई व अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह से आई चादर शरीफ को पेश करके किया जाएगा जिसके बाद चौदह अक्टुम्बर को महफ़िल इ मिलाद का प्रोग्राम व सूफियाना नात पढ़ी जाएगी पंद्रह अक्टुम्बर को हर साल की तरह महफ़िल इ समां  ( कव्वाली ) का प्रोग्राम रखा जाएगा जिसके बाद आखरी दिन जुम्मा की नमाज़ अदा कर रंग अदा कर कुल की फातेहा लगाई  जाएगी। 

No comments