TRAVEL GUIDES

Breaking News

उदयपुर के यह इलाक़े बने नशे के कारोबार के हॉटस्पॉट, किराना दुकानो पर बिक रहे ही नशे के सामान

 उदयपुर, उदयपुर का नाम सुनते ही दिमाग़ में सबसे पहले खूबसूरत ज़िलों ओर महलों का ख़याल दिमाग़ में आता है । लेकिन आपको जानकर हेरानी होगी दुनिया भर में अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर उदयपुर शहर नशे के कारोबारियों की पहली पसंद बन चुका है  । नशे के कारोबारी यहाँ स्कूल कोलेज के छात्रों व शहर गुमने आए सेलानियो को अपना निशाना बना रहे है । 


हमारे द्वारा किए गए सर्वे में यह सामने आया की  उदयपुर में नशे के आदि लोगों की तादात इतनी बढ़ चुकी है कि यह सिगरेट से ज़्यादा गाँजा व इससे जुड़े प्रोडक्ट की बिक्री होती है गाँजे जेसे ज़हरीले सामान उदयपुर की आम किराना दुकानो के साथ साथ पान के गल्ले पर खुल्ले आम बिक रहे है । 


उदयपुर शहर में विश्वविद्यालय मार्ग, सवीना, मुल्लातलाइ व जगदीश चोंक जेसे बड़े इलाक़े सबसे ज़्यादा इसकी चपेट में है । गाँजा, एम डी, हेरोयन, के साथ साथ एसा कोई ड्रग नहीं है जो उदयपुर की गलियों में ना बिकता हो जिससे की नोजवानो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । 

No comments