साथ सोने के बदले दिया काम, जब मना किया तो काम मिलना बंद हो गया इस अभिनेत्री को
नवी मुंबई, दुनिया की माशहूर मॉडल में से एक व अपने समय में टोप मॉडल कहलाने वाली निक्की डुबोस ने हाल ही में एक टीवी शो के दोरान अपनी ज़िंदगी के कड़वे राज को सबसे साजा किया इस दोरान वह ओर वहाँ मोजुद सभी लोग उनकी जीवनी को सुन कर भावुक हो गए ।
आपको बतादे की निक्की डुबोस वर्ष 2000 से लेकर 2005 तक एक मोडलिंग एजेंसी के लिए काम करती थी तब उन्हें दुनिया की टोप मॉडल में से एक माना जाता था । निक्की डुबोस ने बताया कि जब वह मोडलिंग इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहती थी तब उनकी कम्पनी के कई अधिकारी उन्हें कम्पनी के मालिक के साथ सबँध बनाने के लिए मजबूर करते थे जिसके एवज़ में उन्हें काम मिलता था ।
जब निक्की डुबोज ने संब्ंध बनाने से मना किया तो उन्हें अचानक काम मिलना बन्द हो गया ओर जिन कम्पनी के लिए वो काम करती थी उनकी जगहा वहाँ किसी ओर मॉडल को दे दी गयी । निक्की ने बताया की वह कही फ़ोटोशूट के लिए गयी थी तब लंच के दोरान ड्रग देकर उनके साथ रैप किया गया एसी कई यातनाओं को उन्होंने सत्रह वर्ष तक जेला है ।
निक्की का कहना ही की मोडलिंग कम्पनी उन पर पतले होने का दबाव बनाती थी जिस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गयी थी जिसके चलते उन्होंने कई बार आत्महत्या की कोशिश की थी । हालाँकि निक्की फ़िलहाल एक ऐन जी ओ के साथ मिलकर लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के साथ साथ एक अच्छी ज़िंदगी जी रही ही है पर उनका कहना है कि इस तरह कि कड़वी यादों को भूल पाना बेहद मुश्किल है ।
No comments