सिरीयल बम धामाको से दहला बिहार, एटीस कर रही है मामले की जाँच
बिहार, बिहार के ख़गड़िया में एक के बाद एक लगातार हुए हुए तीन धमाको से हड़कम्प मच गया जिसमें कुल बारह लोग गायल हुए है जिनमे से चार बच्चे बताए जा रहे है ओर दो व्यक्ति गम्भीर रूप से गायल है गायल लोगों का ख़गड़िया के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
ख़गड़िया के एस पी अमितेश कुमार मोके पर पहुँचे ओर प्राथमिक जाँच में पाया की कचरा बिनने वाले युवक को कचरे के ढेर में एक कार्टून मिला था जिसे वह अपने घर ले आया जिसमें धमाका हुआ है पुलिस व एटीस की टीम मामले की गम्भीरता से जाँच कर रही है व यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की कचरे के ढेर में बम किसने रखा व इसके पीछे क्या मंशा थी ।
No comments