Whats app ग्रूप को लेकर हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फ़ेसला, ग्रूप एडमिन के लिए यह खबर है ज़रूरी
केरल, सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म वाट्सएप्प आए दिन किसी ना किसी विवाद से सुर्ख़ियों में रहता है जिसके चलते कई बार इस एप्लिकेशन पर पाबंदी लगाने की माँग तक उठी थी पिछले कुछ वर्षों में कई आपत्तिजनक मामले सामने आए थे जिसके चलते कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था की ग्रूप में आने वाली विवादित पोस्ट के लिए ग्रूप के एडमिन ज़िम्मेदार होंगे ।
आपको बतादे की केरल हाई कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी मामले में सुनवाई करते हुए यह फ़ेसला सुनाया है की वाट्स एप्प ग्रूप में आने वाली विवादित पोस्ट के लिए ग्रूप का एडमिन ज़िम्मेदार नहीं हो सकता क्यू की उसका अधिकार केवल ग्रूप में किसी व्यक्ति को जोड़ने व हटाने तक सीमित है एडमिन के पास किसी पोस्ट को हाटाने का विकल्प मोजुद नहीं होता है जिससे उसकी ज़िम्मेदारी नहीं बनती है ।
हाई कोर्ट के जज ने कहा की पोस्ट डालने वाला व्यक्ति ही इसका ज़िम्मेदार होगा जो की स्वय अपनी सूज बूज़ के साथ पोस्ट का चयन करे । इस फ़ेसले का लोगों ने सोशल मीडिया पर स्वागत किया है ।
No comments