जल्द बड़े पर्दे पर नज़र आ सकती है सुहाना खान, इस बड़े डाइरेक्टर के घर के बाहर आइ नज़र
नवी मुंबई, शाहरुख़ खान के फ़ेंस के लिए साल 2022 काफ़ी ज़्यादा ख़ुशियाँ लेकर आया है एक तरफ़ जहां शाहरुख़ खान की नयी फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली है वही सुहाना खान के भी बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चे ज़ोरों पर है ।
हाल ही में सुहाना खान को बॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म डाइरेक्टर जॉया अख़्तर के घर के बाहर देखा गया था जिससे फ़िल्मी दुनिया में सुहाना खान के डेब्यू की अटकलें तेज हो गयी है ओर कहा जा रहा है कि जोया अख़्तर की अगली फ़िल्म में सुहाना खान को मुख्य किरदार के लिए अप्रोच किया गया है । सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा एक्टिव रहती है अपने होट लुक के कारण वह आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती है सुहाना को इंस्टाग्राम पर ढाई मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते है ।
No comments