TRAVEL GUIDES

Breaking News

पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म, मोम कहने से नाराज़ है

 अमेरिका, दुनिया में हर इंसान अपनी ज़िंदगी में एक बार माता या पिता बनने का सुख प्राप्त करना चाहता है जिसकी शुरुआत एक स्त्री के माँ बनने के सफ़र से शुरू होती है परंतु बढ़ती वेज्ञानिक तकनीक से कई बार हर इंसान सोच में पड़ जाता है एसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है जहां एक पुरुष ने बच्चे को जन्म दिया है । 


अमेरिका के लोस एंजिल्स में रहने वाले ट्रांसजेंडर पुरुष बेनेट कासपर विलियम्स ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है जिससे वह ओर उनके बोयफ़्रेंड मलीक काफ़ी खुश है परंतु दोनो इस बात से ख़फ़ा है की जब गर्भावस्था के दोरान वह अस्पताल में भर्ती हुए तो वहाँ की नर्सें ओर डॉक्टर उन्हें माँ कहकर पुकारते थे । I

विलियम्स का कहना है कि जब वह तीन ऐज में थे तो शरीर में बदलाव आना शुरू हुआ ओर उन्हें पता चला की वह पुरुष नहीं ट्रांसजेंडर है जिसके बाद उनकी मुलाक़ात मालिक से हुई ओर उन्होंने शादी करली । उनका कहना है की मालिक ओर वह इसलिए भी खुश ही की बच्चा होने से उनका अधूरा परिवार अब पूरा हो गया जिससे उन दोनो के रिश्ते ओर मज़बूत होंगे । 

No comments