TRAVEL GUIDES

Breaking News

पाकिस्तान के आसमान में नज़र आई उड़न तश्तरी, यहाँ देखे वीडियो

इस्लामाबाद, पाकिस्तान वैसे तो दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओ व अपनी गड़बड़ाती अर्थव्यवस्था के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता हे परन्तु इस बार किसी अलग वजह से पाकिस्तान पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया हे ।  अक्सर यह सवाल पूरी दुनिया के लोगो के मन में रहता हे की क्या हमारी दुनिया की तरह ब्रह्माण में कोई भी दुनिया और कोई और भी इंसानो की प्रजाति मौजूद हे जिसका समय समय पर हमे उड़नतश्तरीयो UFO के बदले जवाब मिलता रहता हे परन्तु अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया हे । 


आपको बतादे की पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के आसमान में लोगो को उड़न तश्तरी नज़र आई जो की करीब आसमान में पंद्रह मिनट से ज्यादा देर तक उड़ती हुई नज़र आई जिसका वहा के निवासियों ने वीडियो भी बनाया जो की सोशियल मिडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हे । इस वीडियो में ज़ूम करने  पर त्रिकोणी रचना वाला एक यान जैसी दिखने वाली चीज नज़र आ रही हे जो की अचानक से गायब हो गयी। 


हालांकि पुरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी की और से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी हे लेकिन दूसरी दुनिया के प्राणियों के होने क सवाल पर इस्लामाबाद के लोगो का कहना हे की जो चीज उन्होंने आसमान में देखि उसे झुठलाया नहीं जा सकता हे ।  इससे पहले भी पूरी दुनिया में कई बार उड़न तश्तरी को देखा गया हे सबसे ज्यादा उड़न तश्तरी चिली और जापान में देखि गयी हे जिसके कई वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है । 


यहाँ देखे वीडियो 




No comments