TRAVEL GUIDES

Breaking News

पूनम पांडेय कंगना के शो में दिखाएगी अपने हुस्न के जलवे, टीज़र हुआ लाँच

 नवी मुंबई, पिछले कुछ समय से कंगना राणावत के नए शो लॉक अप काफ़ी चर्चाओं में है जिसमें पन्द्रह विवादो में रहने वालों कोंटेस्टेंट को एक साथ जेल जेसे वातावरण में रखा जाएगा यह शो बिग बॉस की तरह आधारित बताया जा रहा है जो की एक रियालिटी शो होगा इस शो की ख़ास बात यह है कि इसे कंगना राणावत होस्ट करेगी ।


पूनम पांडेय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर विडीओ पोस्ट करते हुए लिखा की वह इस शो के लिए काफ़ी ज़्यादा रोमांचित है शो के ट्रेलर में पूनम पांडेय का होट अन्दाज़ देखने को मिल रहा है जिससे उनके फ़ेंस में काफ़ी ज़्यादा ख़ुशी है । यह शो जल्द ही ओटीटी प्लाट्फ़ोर्म पर रिलीज़ किया जाएगा । 



No comments