TRAVEL GUIDES

Breaking News

मस्तराम एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी बनी ट्रोलर्स के लिए काल, ट्रोलर्स के खिलाफ लोगो को कर रही हे जागरूक

नवी मुंबई, इंटरनेट का इस्तेमाल आज कल आम बात हो गयी हे जिसके चलते हर व्यक्ति अपने विचार इंटरनेट की दुनिया में साजा कर सकता हे जिसकी आजादी भी उसको है परन्तु जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के आधिकारिक अकाउंट पर जा कर उसके बारे गलत लिखता हे तो वह एक कानूनन अपराध होता हे जिससे हाल ही के सालो में देखा गया हे की कई सितारे व बड़ी हस्तियों को परेशानी उठानी पड़ी है । 


हाल ही में जब अभिनेत्री  केनिशा अवस्थी (kenisha awsthi) से पूछा गया था की उनको रफ़्तार और एमीवे बंटाई में से कोनसा स्टार ज्यादा पसंद है तब उन्होंने अपने सीओ स्टार एमीवे को चुना था जिसके चलते रफ़्तार के फेन्स ने अभिनेत्री को बलात्कार व् जान से मारने जैसी धमकी दी जिसके खिलाफ केनिशा अवस्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए मुहीम छेड़ दी है जिसका असर इंटरनेट पर देखने को भी मिल रहा हे  लगातार जिन सेलेब के अकाउंट को ट्रोलर निशाना बनाते थे केनिशा अवस्थी की मुहीम शुरू करने के बाद से सोशल मिडिया पर ट्रोलिंग जैसे रुक सी गयी है । 


राजस्थान से लेकर साउथ के कलाकार कर रहे हे केनिशा को सपोर्ट 


केनिशा अवस्थी के द्वारा ट्रोलर्स पर उठाए गए कड़े कदम के बाद से पुरे देश की अलग अलग फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे केनिशा अवस्थी को सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे हे जिनमे राजस्थान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म डाइरेक्टर व गायक आदीज इमरान (Aadiz imran) व साउथ फिल्मो के मशहूर एक्टर सुपर स्टार  निशांत (Superstar Nishant) जैसे नाम शामिल है । 

No comments