TRAVEL GUIDES

Breaking News

बादशाह ने खोला अपना खजाना,अब करेंगे इनकी मदद

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हे जिसके कारण करीब दस करोड़ लोगो को बेरोजगारी व भुखमरी से जूझना पद रहा हे जिसका असली कारण देशव्यापी लॉक डाउन हे परन्तु इसी बिच कई ऐसे सामाजिक संगठन व बॉलीवुड स्टार हे जो लोगो की मदद के लिए आगे आए हे जिनसे कुछ लोगो की पेट की भूख शांत हो पा रही हे इसी बिच बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने कोरोना महामारी के बाद आए अम्फान तूफ़ान से पीड़ितों की मदद करने का फैसला लिया हे जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वविटर पर दी।
कोरोना काल में शाहरुख़ खान व उनकी कपंनी रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाईट राइडर, मीर फॉउंडेशन (पिता के नाम पर चल रही संस्था) व रिड चिल्ली वीएफएक्स ने पहले ही प्रधानमंत्री केयर फंड व महाराष्ट्र सरकार को दी गयी आर्थिक मदद के अलावा भी पच्चीस हजार पीपीई किट मेडिकल स्टाफ के लिए व उनकी पत्नी गोरी खान ने अपनी ऑफिस की चार मंजिला ईमारत भी कोरोना की इस लड़ाई को लड़ने के लिए सरकार की मदद की पेशकश की हे। वही शाहरुख़ ने पच्चास हजार  पीपीई किट केंद्र सरकार को, पांच हजार पांचसो परिवार जो मुंबई में रहते हे उनके लिए अनाज की वयवस्था,अस्पतालों में दो हजार  लोगो के लिए पके हुए भोजन की व्यवस्था, दस हजार से ज्यादा लोगो के लिए सुबह शाम 3 लाख भोजन किट बाटना व दिल्ली के 2500 मजदूरों व 100 एसिड अटेक प्रभावितो की आर्थिक ( गुप्त दान ) मदद करना जैसे कार्य कर रहे हे लेकिन कोरोना से चाल रही जंग के बिच ही अब अम्फान तूफ़ान की मचाई तबाही को देखते हुए तूफ़ान प्रभावित इलाको की मदद करने की योजना बनाई हे व ट्वविटर पर तूफ़ान से जंग लड़ने वालो व अपनी क्रिकेट टीम के ग्रह शहर  कोलकाता के लोगो के लिए एक पोस्ट अपने ट्वविटर पर की हे जिसके बाद देश भर में उनके प्रशंसको ने उनके इस नेक काम की तारीफ़ की हे।
इससे पहली भी भारत के साथ  साथ  दुनिया भर में आई कई वीप्दाओ के समय में भी शाहरुख़ खान ने दिल खोल कर मदद की थी शाहरुख़ खान ने एक बयान में कहा था की "उनकी माँ ने उनको बताया था कभी भी किसी की मदद करो पर उस मदद को किसी और के साथ जाहिर मत करो जिससे की मदद पाने वाले को शर्मिंदगी महसूस हो" लेकिन पता नहीं कैसे मीडिया तक बात पहुँच जाती हे जिससे में हमेशा बचता हु परन्तु कुछ काम ऐसे होते हे जिन्हे दुनिया के सामने लाना जरुरी होता हे ताकि लोग आपको देखकर खुद भी मदद को आगे आए।  शायद इन्ही कारणों की वजह से शाहरुख़ खान को दिलो का बादशाह कहा जाता हे। 

No comments