TRAVEL GUIDES

Breaking News

नहीं थम रही पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि, सरकार मस्त जनता त्रस्त

जयपुर, देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे देशव्यापी लॉक डाउन के बाद वैसे ही आम जनता का बुरा हाल है अब लगातार बढ रहे पेट्रोल डीजल के मूल्य से जनता की जेब पर ज्यादा असर पड रहा है क्युकी पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि से दूसरे जरुरी सामनो की कीमत भी बढ़ रही है  जिससे व्यपारी व जनता एक दूसरे से कन्नी काटते हुए दिख रहे है.

आपको बतादे की देश में लगातार 22वे दिन  पेट्रोल व डीजल के दामों में 26 व 20 पैसे की  वृद्धि  की गयी है जिससे राजधानी जयपुर में कीमत बढ़ कर 87.52 व 81.21 रूपए प्रति लीटर हो गयी है. वही बात करे देश की राजधानी दिल्ली कि तो दिल्ली में नए मूल्य लागु होने के बाद से पेट्रोल 81.4 रूपए व डीजल 80.38 रूपए प्रतिलीटर के हिसाब से बिक रहा है.

आपको बतादे की पूरी दुनिया में सिर्फ पकिस्तान ही हमसे आगे है जहा पेट्रोल डीजल के मूल्य में रिकॉर्ड 26 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद वहां पेट्रोल 101.20 रूपए प्रतिलीटर बिक रहा है.  

No comments