TRAVEL GUIDES

Breaking News

आसिफ अली ने तैयार किया "लाइव किंग ऑफ़ इंडिया", बकरे का वजन जान कर हैरान रह जाएंगे आप

समय के साथ साथ बकरो की फार्मिंग करने वाले किसानो की तादात में काफी इजाफा हुआ हे जिससे वह काफी ज्यादा मुनाफा तो कमा ही रहे हे अब फार्मिंग करने वाले किसानो ने एक और तरीका अपनाया हे जिससे की उनका मुनफा तो बढ़ ही गया हे परन्तु ग्राहक का दिल भी खुश हो जाता हे इसी बिच देश व दुनिया में मनाए जाने वाले बकरा ईद के त्यौहार को देखते हुए भोपाल के आसिफ अली जो की  भारत में उन्नत किस्म के बकरो को तैयार करने के लिए जाने जाते हे उन्होंने वर्ष 2020 की आगामी बकरा ईद को देखते हुए एक ऐसा बकरा तैयार किया हे जिसका वजन लगभग 176 किलोग्राम हे जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड हे।

आपको बतादे की इससे पूर्व भी 2019 में जो बकरा किंग ऑफ़ इंडिया चुना गया था उसे भी आसिफ अली ने तैयार किया था जिसका वजन लगभग 171 किलो से ज्यादा था जिसे आर के गोल्ड फार्म के के मालिक के लिए तैयार किया गया था वही इस वर्ष भी आसिफ अली ने जो बकरा तैयार किया हे उसे देखते ही हाथो हाथ लाखो रूपए की कीमत लग  चुकी हे ।  आसिफ अली का कहना हे की अच्छी नस्ल के बकरे तैयार करना उनका शोक हे व अब इसे ही वह अपने रोज़गार के रूप में चुन चुके हे हालांकि कोरोना महामारी के चलते कीमते घटने का तो डर हे ही परन्तु उनका कहना हे की अगर जानवर अच्छा होता हे तो मंदी का कोई असर नहीं पड़ता इसीलिए अब वह बकरो को फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन बेच रहे हे । 

No comments