TRAVEL GUIDES

Breaking News

बिना बेहोश करे कर दिया मरीज का गलत ऑपरेशन, इस अस्पताल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

चित्तोड़गढ़, वैसे तो देश व दुनिया में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है परन्तु कई बार डॉक्टर के द्वारा की जाने वाली लापरवाही मरीज को मोत के मुँह की और धकेल देती है ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चित्तोडगढ़ में सामने आया है जहा अस्पताल कर्मचारियों ने मरीज को बिना बेहोश किये ही उसका गलत उपचार कर दिया जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान हो रहे मरीज ने सरकारी अधिकारियों से मदद की गुहार लगाईं है व आरोपी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

माण्डलगढ निवासी पीड़ित हामिद मोहम्मद के परिवार वालो ने बताया की गत 6 नवम्बर 2019 को पथरी की शिकायत के बाद उन्हें उपचार के लिए चित्तोरगढ़ स्थित राजस्थान हॉस्पिटल व आई वि ऍफ़ अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था जहा चिकत्सा प्रमुख कामिल अंसारी व अस्पताल कर्मचारियों में उसका गलत साइड ऑपरेशन कर दिया मामला इतना गंभीर है की एनेस्थीसिया ( बेहोश करने वाली दवाई ) नहीं होने के कारण उसे बेहोश भी नहीं किया गया. 

तबियत बिगड़ने पर हामिद मोहम्मद को भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल के भर्ती करवाया गया जहा उनका सही ऑपरेशन होने के साथ साथ लम्बा इलाज चला है जिसमे लाखो  रूपए का खर्च आया है जिसके भुगतान के लिए व मानसिक रूप से परेशान करने के लिए हामिद मोहम्मद ने मुख्य पुलिस अधिकारी के सामने गुहार लगाईं है वही उनके परिजन भी अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है.     

No comments