TRAVEL GUIDES

Breaking News

140 से ज्यादा लोगो ने 25 वर्षीय युवती से किया बलात्कार, पुलिस प्रशासन के उड़े होश

तेलंगाना, वैसे तो योन उत्पीड़न व बलात्कार के कई मामले आए दिन सुनने को मिलते है परन्तु तेलंगाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर पुलिस प्रशासन के साथ साथ हर कोई हैरान रह गया. एक महिला ने पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसके साथ अलग अलग स्थान पर अलग अलग लोगो ने बलात्कार किया है तथा लगातार यह सभी लोग उसका शोषण करते हुए आए है जिनसे तंग आकर वह पुलिस से मदद मांगने व खुद को इन्साफ दिलाने के लिए आई है.

पुलिस ने महिला की आप बीती सुनने के बाद भारतीय सविंधान की  दंड सहिता के अनुसार धारा 376, 375, 503 व 506 के तहत मामले दर्ज किया है जिसके बाद महिला की मेडिकल जांच करवाई गई है. जांच पड़ताल के बाद ही यह पता चल पाएगा की महिला के दावों में कितनी सच्चाई है वही पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल करते हुए 140 से ज्यादा लोगो से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है जिसमे महिला के पूर्व पति समेत ससुराल के कई सदस्यों के भी नाम है.

महिला ने दावा किया है की 2010 में उसकी शादी हुई थी जिसके बाद उसके पति ने अपनी हवस मिटाने के बाद दहेज़ के नाम पर तलाक ले लिया था जिसके बाद कई लोगो ने महिला को इन्साफ दिलाने के नाम पर व अलग अलग तरीके बहका कर उसके साथ बलात्कार किया व पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पे जान से मारने की धमकी देते रहै.  अपराधियों की बढ़ती मांग के कारण उसने अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है तथा उसे इन्साफ मिलने की पूरी उम्मीद है.    

No comments