TRAVEL GUIDES

Breaking News

दिल्ली के धौलाकुआं से ISIS आतंकी गिरफ्तार, पुरे देश में की जा रही है छापेमारी

नयी दिल्ली,  ईराक से लगभग ख़त्म हो चुके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ ईराक एंड लेवांत ने अब भारत जैसे विविधता में एकता के पाठ को दुनिया भर में पढ़ाने वाले देश में अपने पाँव पसारना शुरू कर दिया है जिससे की आम जनता में भी भय का माहौल पसरा हुआ है जबकि प्रशासन व ख़ुफ़िया एजेंसी भी विदेशी दुश्मनो के साथ अब घर में फेल रहे इस संगठन के खात्मे के लिए दिन रात मेहनत कर रही है जसमे आज दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

नेशनल सुरक्षा गार्ड व दिल्ली पुलिस के द्वारा मिल कर की गई कार्यवाही में दिल्ली के धौलाकुआं इलाके के रिज रोड से कुख्यात आतंकी संगठन आई एस आई एस का आतंकी को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम  अब्दुल युसूफ बताया जा रहा है पुलिस का कहना है की जांच एजेंसीया काफी दिन पहले से ही इस आतंकी पर नज़र बनाए हुई थी जिसे हलचल बढ़ने पर किसी बढ़रे खतरे के अंदेशे के कारण आज गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को आतंकी के घर से दो प्रेशर कुककर, आईडी व पंद्रह किलोग्राम से ज्यादा का विस्फोटक मिला है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगा हुआ था. आपको बतादे की आतंकी की निशान देहि पर पुरे देश में कई राज्यों में पुलिस व सुक्षा एजेंसी के द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसमे आई एस आई एस के बड़े नेटवर्क के पकडे जाने का अंदेशा है.  

No comments