चाक़ू की नोक पर 70 हजार की लूट करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार, सवीना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
उदयपुर, गत दिनों शहर के सवीना थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र इंडियन आयल डिपो के सामने 3 युवको ने दूध की सप्लाई करने वाले चालक व उसके सहकर्मी से सत्तर हजार रूपए की लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया था जो की सभी शहर वासियो के लिए चर्चा का विषय था. घटना के बाद डेयरी संग व अन्य व्यपारियो में अपराधियों के बढ़ते हौसले के खिलाफ कड़ा रोष देखा गया जिसके बाद सिटी एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने मामले को जल्द निपटाने का आश्वासन दिया था.
सिटी एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सवीना पुलिस थाना पुलिस अधिकारी संजीव स्वामी को जल्द से जल्द अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए थे. संजीव स्वामी व उनकी टीम ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुुए मामले की छानबीन शुरू करदी थी जिसमे उनके हाथ कई अहम सुराग लगे थे जिसके बाद किशनपोल खांजीपीर निवासी शाकिर उर्फ़ गोडा व खांजीपीर निवासी आसिफ उर्फ़ कालू को गिरफ्तार कर लिया गया है वही इनका एक और साथी वाजिद खान पुरे मामले के बाद से फरार चल रहा है.
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की और से कई जगह दबिश दि गई है. आरोपियों ने बताया की उनके साथी के द्वारा पिक अप चालक को पैसे का लेनदेन करते देखा गया था जिसके बाद उन्हीने लूट की वारदात को अंजाम दिया. शाकिर उर्फ़ गोडा आदतन अपराधी है व उदयपुर के बहुचर्चित करन सिंह हत्याकांड में भी शामिल था. वही सिटी एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई के द्वारा सवीना थाना टीम को मामला जल्द सुलझाने पर बधाई दि गई है.
No comments