जानिये क्या है इन्डोनेशियाई करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छपे होने का सच
जयपुर, कोरोना काल में भी पुरे भारत पर भगवान गणेश के आगमन का असर देखा जा सकता है या दूसरे शब्दों में कहे तो गणेश चतुर्थी के रंग में हर भारतवासी रंगा हुआ है और भगवान गणेश से यही दुआ की जा रही है की पूरी दुनिया से जल्द से जल्द कोरोना वाइरस जैसी महामारी जल्द से जल्द ख़त्म हो पर वही दूसरी और पिछले काफी दिनों से सोशल मिडिया साइट पर एक तस्वीर साजा की जा रही है जिसमे दावा किया जा रहा है की तस्वीर में दिखने वाली करेंसी इन्डोनेशियाई है जिसमे भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है कई लोग इसे सच मान रहे है तो कई का मानना है कि यह जूठ है आइये जानते है पूरा सच.
आपको बतादे की सोशल मिडिया पर इन्डोनेशियाई करेंसी पर भगवान् गणेश की तस्वीर छपी होने का जो दावा किया जा रहा है वह बिलकुल सच है पर कई लोगो के यह बात गले नहीं उतर रही है क्युकी इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है जहा मुस्लिम आबादी 87.5 प्रतिशत है जबकि हिन्दू आबादी केवल 3 प्रतिशत. करीब दो दशक पहले इंडोनेशिया की माली हालात भ्र्ष्टाचार की वजह से काफी खराब होती जा रही थी जिस पर सरकार के सलाहकारों ने वही की तत्कालीन सरकार को बिस हजार के नॉट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापने का सुझाव दिया जिन्हे समृद्धि , शक्ति व कला का देवता माना जाता है, इन्डोनेशियाई सरकार ने बहुत सोच विचार के बाद बिस हजार के नॉट पर भगवान गणेश का चित्र छापने का आदेश दिया.
आदेश मिलने के बाद इन्डोनेशियाई करेंसी की डिज़ाइन तैयार की गई जिसके एक तरफ एक कक्षा की चित्रण दिखाया गया था जिसमे एक शिक्षक व कुछ बच्चे पढ़ाई करते हुए नज़र आते है तो वही दूसरी और इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवंतारा के साथ भगवान गणेश की तस्वीर छापी गयी थी वहां की सरकार ने बिस हजार के नोट को शिक्षा को सम्मान देने के लिए भी बनाया था जिसे वर्ष 2008 में हमेशा के लिए बंद कर दिया गया अब यह नॉट वहां चलन में नहीं है.
No comments