TRAVEL GUIDES

Breaking News

हेलमेट पहनने को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने पर होगी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही हे फेक न्यूज़

जयपुर, राजस्थान में यातायात नियमो की अवहेलना व हेलमेट नहीं पहनने पर भरी भरकम जुर्माना राजस्थान यातायात विभाग के द्वारा वसूला जा रहा हे व आम जनता को हेलमेट पहन कर सुरक्षित यात्रा करने को लेकर भी यतायात पुलिस के द्वारा जागरूक किया जा रहा हे इसी बिच किसी मसखरे ने सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज़ फैला दि जो देखते देखते वाइरल हो चुकी हे जिस कारण कई लोगो को हेलमेट नहीं पहनने के कारण जुर्माना भरना पद चूका हे.  पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया हे की यह सुचना पूर्ण तय गलत हे ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

आपको बतादे की किसी मसखरे ने फेक पोस्ट साजा करते हुए लिखा की " राज्य में जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी उस पर सागर कुमार जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ख़ारिज कर दिया गया हे अब दो पहिया वाहन चालक महानगरपालिका के 15 किलोमीटर के दायरे में बिना हेलमेट यात्रा कर सकेंगे " यह न्यूज़ पूर्ण तया फर्जी पाई गई हे ऐसे में आप सभी से हमारी व यातायात विभाग की अपील हे की आप सभी हेलमेट लगा कर सुरक्षित यात्रा करे व यातायात नियमो का पालन करे .

         

No comments