TRAVEL GUIDES

Breaking News

टारगेट पूरा करने के लिए डॉक्टर ने ही दिए 15 बार अपने कोरोना सेम्पल, 3 सेम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मथुरा, देश में जहा एक तरफ कोरोना वाइरस से ग्रसित मरीजों को अपना सेम्पल देने व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के लिए जगह जगह भटकना पड़ रहा हे वही दूसरी और कई ऐसे अस्पताल हे जिनकी लापरवाही की वजह से कई लोगो की मुश्किलें बढ़ रही हे ऐसा ही मामला मथुरा के एक अस्पताल से सामने आया हे जहा स्वास्थ अधिकारी के द्वारा कोरोना टेस्ट का टारगेट पूरा करने के निर्देश सभी अस्पतालों को दिए थे, टारगेट पूरा नहीं होने पर डॉक्टर ने अपना ही सेम्पल पन्द्रह बार से ज्यादा दे दिया। 


बलदेव सामुदायिक स्वआस्थ केंद्र के डॉक्टर राजकुमार सारस्वत ने बताया की उनपर स्वास्स्थ अधिकारी की तरफ से टारगेट पूरा करने का दबाव था परन्तु अस्पताल में टारगेट के अनुसार सिम्पल नहीं आ पा रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने अपने जी सेम्पल पन्द्रह बार से ज्यादा लेकर उसपे अलग अलग नामो की पर्ची चिपका दी और जाँच के लिए सीएमओ कर्यालय भेज दिया।

चौकाने वाली बात यह रही की पन्द्र में से तीन सेम्पल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गयी हे ऐसे में आम नागरिक का सवास्थ अधिकारियों पर से भरोसा उठना लाज़मी हे , वही दूसरी और मुख्य स्वास्थ अधिकारी ने राजकुमार सारस्वत का वीडियो वाइरल होने के बाद से एक जांच कमेटी का निर्माण किया हे जो पुरे मामले की जांच पड़ताल करेगी। 

No comments