TRAVEL GUIDES

Breaking News

बीजेपी के कद्दावर नेता व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी की हुई कोरोना से मर्त्यु, बीजेपी में शोक का माहौल

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वाइरस लगतार अपना कहर बरपा रहा हे जिसकी चपेट में आने के कारण देश की कई जानी मानी हस्तियों की मृत्यु हो चुकी हे जिसमे देश के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणब मुखर्जी का भी नाम शामिल हे अब सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार देश के केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी की भी कोरोना की वजह से उपचार के दौरान  मर्त्यु हो गयी हे।


सुरेश अंगाडी की मृत्यु की खबर के बाद से ही राजनीती जगत के गलियारों में शोक का माहौल पसरा हुआ हे जिसके कारन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा की "सुरेश अंगाडी बीजेपी के असाधारण कार्यकर्ता थे जिन्होंने कर्नाटक में बीजेपी की मजबूती प्रदान करवाने के लिए अपना जीवन जोंक दिया ।  सुरेश अंगाडी का स्वभाव इतना विनर्म था की कई कोंग्रेसी नेताओ ने भी उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया हे।

सुरेश अंगाडी का जन्म 1955 में हुआ था जिसके बाद वह कई वर्षो तक बीजेपी में एक कट्टर कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे तथा वर्ष 2004 में उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली जिसके बाद से लेकर अभी तक वह देश की सेवा में लगे रहे, सुरेश अंगाडी को वर्ष 2019 में रेल राज्य मंत्री का पद सौंपा गया था ।  सुरेश अंगाडी वर्ष 2004 से लेकर अभी तक कर्णाटक के बेलगावी से सांसद रहे थे । 

No comments