कश्मीर से भी ज्यादा महंगी होगी अयोध्या में जमीन की कीमत, रातो रात इतनी बढ़ी कीमत
अयोध्या, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद से अयोध्या वासियो की कीमत रातो रात बदल गयी जहा एक समय में अयोध्या का नाम सुनते ही सभी के मन में विवाद शब्द आता था लेकिन आज सभी देश वासी भगवान् राम की भक्ति भावना में लीन नज़र आते हे जिसकी वजह से हर कोई भगवान राम की नगरी में बसना चाहता हे तो वही दूसरी और व्यवसाय करने वाले लोग भी अयोध्या में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हे जिसकी वजह से अयोध्या में ज़मीन की कीमत रातो रात बढ़ गयी हे.
मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के पहले अयोध्या में एक हजार स्क्वायर फ़ीट के प्लाट की कीमत 900 रूपए स्क्वायर फ़ीट से ज्यादा नहीं थी लेकिन राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद से ही ज़मीन की कीमतो में इतना उछाल आया हे की अयोध्या में जमीन की कीमते 2600 रूपए स्कयार फ़ीट तक पहुँच गयी हे. शहर वासियो का कहना हे की कई लोग व कम्पनी दिन भर ज़मीन खरीदने के लिए आते हे परन्तु हम भगवान राम की जन्म भूमि छोड़ कर नहीं जाना चाहते हे.
वही ज़मीन खरीद व बेचने का काम करने वाले लोगो का कहना हे की मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में ज़मीन की कीमत इतनी बढ़ जाएगी की कश्मीर से भी ज्यादा महंगा अयोध्या होगा. कई लोग अपनी ज़मीन ऊँचे दामों में होटल व्यवसाइयों को बेच चुके हे जबकि कई लोग ज़मीन बेचने के खिलाफ हे उनका कहना हे की यह भगवान राम का आशीर्वाद हे की अनुमानित अयोध्या में हर दिन एक लाख से ज्यादा भक्त दर्शन के लिए आएँगे ऐसे में वह खुद ही होटल व्यवसाय प्रारम्भ करने के मूड में हे.
No comments