TRAVEL GUIDES

Breaking News

एक्सीडेंट मामला - ट्राफिक डीएसपी बोली - उस वक़्त नहीं थी किसी की ड्यूटी, चोथी कक्षा में पड़ने वाले छात्र के रूप में हुई पहचान

उदयपुर, शहर में शुक्रवार को सवीना सब्जी मंडी के बाहर चालान काट रहे पुलिस कर्मियों से बचने के लिए यु टर्न लेते वक़्त दो बाइक सवार युवको की गाडी गड्ढे में फसने से असंतुलित होकर गड्ढे में फंस गई थी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गए थे हादसे में पीछे आ रही ट्रक के निचे दबने से छोटे भाई की दर्द नाक मोत हो गई थी जिसकी वजह क्षेत्र वासियो ने पुलिस कर्मियों का चालान बनाने के लिए युवक के पीछे दोड़ना बताया था ऐसे में ट्राफिक डीएसपी ने पुरे मामले पर चौकाने वाला बयान जारी किया हे जिससे शहर में पुलिस के द्वारा चालान बनाने की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हे.

आपको बतादे की जब पुरे मामले पर शहर के ट्राफिक डीएसपी सुधा पालावत ने बताया की पुलिस कर्मियों पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हे, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाड़ी रानी रोड पर जाब्ता लगता हे जिसमे पुलिस व होम के जवान तैनात रहते हे ड्यूटी सुबह आठ बजे लगती हे जबकि हादसा आठ बजकर दस मिनट पर हुआ ऐसे में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे ही थे पहुंचते ही हादसा चालान की प्रकिर्या कैसे शुरू हो सकती हे.            

मृतक की पहचान सवीना खेड़ा निवासी राजवीर पुत्र रमेश मीणा के रूप में हुई हे जिसकी उम्र मात्र दस वर्ष थी व चौथी कक्षा का छात्र बताया जा रहा हे. राजवीर के पिता खेड़ा सर्कल पर सब्जी का ठेला लगाते हे जिससे घर का गुजारा हो पाता हे  पुलिस के द्वारा शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया हे वही शहरवासियों में पुलिस कर्मियों के खिलाफ रोष देखा जा रहा हे मासूम राजवीर की मोत पुरे शहर वासियो के लिए चर्चा का विषय बनी रही.    

No comments