TRAVEL GUIDES

Breaking News

चालान बनाने के लिए पुलिसकर्मी का युवक के पीछे दोड़ना पड़ा भारी, दर्दनाक हादसे में युवक की मोत

उदयपुर, देश में अनलॉक की प्रकिर्या के बाद से लगभग सभी राज्यों में सरकारी खजाने को पूरा भरने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा भारी भरकम चालान बनाए जा रहे हे जिस कारण लॉक डाउन की मार जेल कर कंगाल हो चुके आम आदमियों पर चालान की मार अलग से पड रही हे हालांकि कई लोग ऐसे भी हे जो किसी न किसी तरकीब से बच निकलते हे जब की कई लोग पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हे लेकिन कई बार पुलिस कर्मियों के सख्त रूप की वजह से कई बड़े हादसे भी घटित होते हे जिसमे वाहन चालाक को या तो गंभीर चोट लगती हे या जान तक चली जाती हे ऐसा ही हादसा आज उदयपुर की सवीना मंडी में देखने को मिला.

उदयपुर की सवीना सब्जी मंडी के बाहर पुलिस कर्मियों के द्वारा यातायात नियमो का उललंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे थे ऐसे में सवीना सब्जी मंडी में ख़रीददारी करके दो भाई अपने घर जा रहे थे ऐसे में चालान काट रहे पुलिस कर्मी जब भाइयो के पीछे उनको पकड़ने के लिए दौड़े तब अचानक मोटरसाइकिल मोड़ते वक़्त गाडी का एक पहिया गड्ढे में जा फसा जिस कारण पीछे बैठे छोटे भाई को पीछे से आ रही ट्रक ने कुछ दिया जिससे उसकी मोके पर ही मोत हो गई.

हादसा इतना दर्दनाक था की युवक के सर का गुदा तक बाहर निकल गया वही बड़े भाई को चोट आई हे मोके पर भीड़ जमा होते देख ट्रक चालक वहा से फरार हो गया लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुरे मामले में गलती पुलिस वालो की बताई जा रही हे जो युवको को पकड़ने के लिए दौड़े. हिरन मगरी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दि  गयी हे.   

No comments