अपने ही बॉयफ्रेंड को देती हे 15 लाख रूपए तनख्वाह, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को करने पड़ते हे यह काम
मुंबई, वैसे तो कहा जाता हे की प्यार और मुहब्बत में सब जायज हे लेकिन नए जमाने में प्यार के कई नए नए रूप देखने को मिलते हे जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाता हे और यह सोचने पर मजबूर हो जाता हे की क्या यह संभव हे । ऐसा ही एक अजब गजब रिश्ता हाल ही में दुनिया के सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हे पेंतालिस वर्षीय टिकटोक स्टार जुली ने पंद्रह लाख रूपए महीने की तनख्वाह पर अपने लिए एक बॉयफ्रेंड रखा हे आई ये जानते हे इनके बारे में कुछ रोचक बाते ।
जुली ने टिकटोक पर लाइव आकर इस बात का खुलासा किया हे की जिस लड़के साथ वह अपने टिकटोक वीडियो में नज़र आती हे वह उनका बेटा नहीं बल्कि उनका बॉयफ्रेंड हे जो की जुली से पंद्रह साल छोटा हे व जुली उसको हर महीने पंद्रह लाख रूपए तनख्वाह देती हे इसके अलावा भी उसकी हर जरूरत की चीजों का सामान जुली ही उसके लिए खरीदती हे ।
यह काम करना पड़ता हे जुली के बॉयफ्रेंड को
जुली की माने तो उनका बॉयफ्रेंड उनके लिए रोज़ मर्रा की चीजे करता हे जैसे की खाना बनाना, कपडे धोना, घर की साफ़ सफाई व अन्य गरेलु काम जुली के अनुसार जब उसका बॉयफ्रेंड कोई काम भूल जाता हे या सही से नहीं करता हे तो वो एक अच्छी बॉस की तरह उसकी तनख्वाह में से पैसे भी काटती हे ।
यह हे सबसे बड़ी दिक्कत
जुली का कहना हे की जब वह और उनका बॉयफ्रैंड घर के बाहर निकलते हे तो लोग उन्हें माँ बेटे की तरह देखते हे जिससे उनको काफी बुरा लगता हे उन्हें इस बात का भी डर हे की कही उनका बॉयफ्रेंड उनको किसी जवान लड़की के लिए नहीं छोड़ दे । जुली का कहना हे की अगर उनका बॉयफ्रेंड ऐसा करेगा तो उनके पास बहुत पैसे हे जिससे वह अपने लिए एक जवान बॉयफ्रेंड को नौकरी पर रख लेगी । तो हे न अजब गजब मोहब्बत आप हमे कमेंट करके बताए आपको हमारी पोस्ट किसी लगी ।
No comments