जानिये दुनिया के ऐसे शहर के बारे में जहा की सरकार ने मरने पर लगा दिया प्रतिबंध
मुंबई, दुनिया में जीवन और मर्त्यु प्रकृति के नियम हे जिसे वैज्ञानिक तो बदलने की कोशिश में लगे हुए हे परन्तु इसे बदलना न मुमकिन हे कई अलग अलग देशो में जीवन और मर्त्यु पर कई अलग अलग नियम बने हुए हे जो की सामाजिक तोर पर समाज को दृढ़ बनाने के लिए बनाए गए हे परन्तु एक देश ऐसा भी हे जिसने अपने एक शहर में लोगो के मरने पर पिछले 70 सालो से प्रतिबंध लगा रखा हे ।
आपको बतादे की नॉर्वे में एक छोटा शहर हे जिसका नाम लोंगयारब्येन है यहाँ की सरकार ने यहाँ लोगो के उप्पर एक अजीबो गरीब नियम थोप रखा हे जिसके अनुसार इस शहर में लोगो के मरने पर प्रतिबंध हे वैसे तो पिछले 70 सालो से इस शहर में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई हे परन्तु अगर किसी कारण वर्ष हो जाती हे तो उसपर जुरमाना व कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाने का प्रावधान है ।
लोंगयारब्येन शहर में अगर कोई व्यक्ति बीमार या मरने की कगार पर होता हे तो उसे तुरंत दूसरे शहर भेज दिया जाता हे जहा उसका इलाज हो सके अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हे तो उसका अंतिम संस्कार भी दूसरे शहर में ही किया जाता हे जिसकी वजह से पिछले 70 सालो में इस शहर में किसी व्यक्ति की न तो मृत्यु हुई हे न ही किसी का अंतिम संस्कार हुआ हे इसलिए लोंगयारब्येन शहर को जिन्दा लोगो का शहर भी कहा जाता हे।
No comments