सरपंच पद के चुनाव में वोट नहीं देने पर काटे हाथ, पीड़ित परिवार ने खेरवाड़ा पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप
उदयपुर, देश में हर जगह चुनावी माहोल है जिसके चलते कई इलाक़ों से संगीन मामले सामने आ रहे है एसा ही एक संगीन मामला उदयपुर ज़िले के खादी ओपरी उपला फला पंचायत का ही जहाँ पर सरपंच पद के लिए उप चुनाव हुए थे जिसमें बाबूलाल फोजि नामक प्रत्याशी हार गया था जिससे आग बबूला होकर उसने वोट ना देने वाले एक परिवार पर हमला कर दिया ।
मोहन लाल कलासुआ के पीड़ित परिवार के बताए अनुसार बाबूलाल ने अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर उसके परिवार पर जान लेवा हमला कर दिया जिसमें उसका हाथ कट गया वही जब पूरे हमले की रिपोर्ट लिखवाने के लिए खेरवाड़ा थाना में गए तो पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे परेशान होकर वह उदयपुर सिटी एस पी के समक्ष पेश हुए ।
एसपी सिटी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को उम्मीद ही की जल्द उनको न्याय मिलेगा व सभी आरोपियों को उनके गुनाह की सजा मिलेगी । सरपंच पद जेसे चुनाव में इस तरह की हिंसा प्रशासन के लिए काफ़ी चिंताजनक बात है जिसके लिए प्रशासन को कई कड़े कदम उठाने पड़ेंगे ।
No comments