शाहरुख़ के पठान वाले लुक से इंटरनेट पर आया तूफ़ान, फ़िल्म के ट्रेलर लाँच की उठी माँग
नवी मुंबई, शाहरुख़ खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है दुनिया का कोई एसा देश नहीं है जहाँ शाहरुख़ खान के दीवाने ना हो जो उनकी एक जलक पाने को बेक़रार रहते है । शाहरुख़ की अगली फ़िल्म “पठान” का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है इसी बीच एक कोला कम्पनी के विज्ञापन ने इंटरनेट की दुनिया में तूफ़ान ला दिया है ।
आपको बता दे की कोला कम्पनी थम्स अप ने आज अपने नए विज्ञापन को लाँच किया जिसमें शाहरुख़ खान अपनी अगली फ़िल्म पठान के लूक में नज़र आ रहे है जिसके चलते फ़ेंस ने इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । शाहरुख़ खान इस विज्ञापन में काफ़ी ज़्यादा ऐक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है जिससे साफ़ है की उनकी अगली फ़िल्म पठान काफ़ी ज़्यादा ऐक्शन से भरपूर होने वाली है ।
शाहरुख़ खान की आख़री फ़िल्म वर्ष 2018 में रिलीज़ हुई थी जिसका नाम ज़ीरो था फ़िल्म बड़े पर्दे पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन पठान से शाहरुख़ खान के फ़ेंस ओर फ़िल्मी पंडितो को बहुत ज़्यादा उम्मीदें है फ़िल्म विशेषज्ञ तो पठान को 2022 की सबसे बड़ी हिट बता चुके है इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान के साथ साथ दीपिका पादुकोण व ज़ोन अब्राहम जेसे मंजे हुए कलाकार नज़र आएँगे ।
No comments