यह सिलेब्रिटी ग्याहरवीं बार बनने जा रही ही माँ, इंस्टाग्राम पर लगा बधाई का ताँता
नयी दिल्ली, हर ओरत अपनी ज़िंदगी में माँ बनने का सपना ज़रूर देखती ही क्यूँकि यही वो समय होता ही जब एक महिला अपने अंदर अपने बच्चे के बनने से लेकर उसके पेड़ होने तक के सफ़र को महसूस कर पाती ही जो की एक महिला को मात्रत्व प्रेम सिखाता है परंतु अमेरिका की फ़ेमस सिंगर एक बार फिर माँ बनने वाली है जिसके चलते उनके फ़ेंस हेरान है क्यूँकि यह उनका ग्याहरवाँ बच्चा होगा ।
आपको बतादे की फ़ेमस अमेरिकन सिंगर ओर एक्ट्रेस के के वाइयट ke ke wyatt ने अपने इंस्तग्राम पर बेबी बम्प के साथ एक पोस्ट शेयर की ही जिसमें उन्होंने लिखा ही की वह अपने ग्याहरवें बच्चे को जन्म देने के लिए तेय्यार है जिससे वह काफ़ी ख़ुश है ।
के के वाइयट इससे पहले भी दस बच्चों को जन्म दे चुकी है वही यह इनके तीसरे पती का बच्चा होगा जिनका नाम जचकरिया डेविड Zackaria David है ।
No comments