सोने के सिक्के के बदले मांगे वोट, सच पता चला तो हैरान रह गए मतदाता
नयी दिल्ली, देश में अभी चुनावी सीजन चल रहा हे ऐसे में कई प्रत्याशी अपने वोटर को लुभाने के लिए कई बड़े बड़े वादे करते हे जिसके लालच में आकर कई वोटर उनको वोट भी देते हे अभी तक वोट के बदले हमने दारु पैसे कपडे व कई अन्य चीजों के बारे में सुना था परन्तु तमिलनाडु के अम्बुर में एक नया धोखाधड़ी का मामला सामने आया हे जिसकी शिकायत भी लोग दर्ज नहीं करा सकते हे ।
आपको बतादे की तमिल नाडु के अंबुर में पार्षद पड़ के चुनाव चल रहे हे जिसके वार्ड 36 से मणिमेगालाई दुरईपंडी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तोर पर दावेदार हे खबर सामने आई हे की उन्होंने अपने वार्ड के वोटर को लुभाने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकार हर घर में एक डिब्बी में रक्खे सिक्के को सोने का बताकर बटवाया व उन्हें वोट देने की अपील की तथा वोटर से यह बभी कहा की अगर वह चुनाव होने तक इस डिब्बी को खोलेंगे तो हो सकता हे चुनाव आयोग इन सोने के सिक्को को जब्त करले ।
कुछ वोटर ने उनके जाने के बाद जब उन सिक्को को गिरवी रखने के लिए गए तो उन्हें पता चला की यह सिक्के सोने के नहीं बल्कि ताम्बे के बने हुए थे जिसके बाद पुरे इलाके में पार्षद पद के उम्मीदवार के फर्जीवाड़े की चर्चा शुरू हो गयी तथा लोगो की सबसे बड़ी पीड़ा यह हे की वह इसके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करा सकते हे ।
No comments