वर्ल्ड वार की तरफ़ बढ़ाए रूस ने कदम, यूक्रेन के इन हिस्सों में गूसी रूसी सेना
न्यू दिल्ली, दुनिया भर की निगाहे इस समय रुस ओर यूक्रेन के उप्पर टिकी हुई ही एक तरफ़ जाह रुस की विस्तार वादी सोच ही ओर दूसरी ओर पहले से ही आर्थिक ओर अलगाववादी सोच से जूज रही यूक्रेन की सरकार ।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है जिसके बाद से अलगाववादी इलाक़ों में जश्न की लहर है लेकिन पूरी दुनिया रुस के इस अड़ियल रुख़ को दुनिया की शांति के लिए ख़तरा मान रही है । आपको बतादे की रुस की सेन्य गाड़ियों को लुहाँसक ओर डोनेट्स के कई इलाक़ों में देखा गया है जिस पर रूसी अधिकारियों का कहना ही की उसने उन इलाक़ों में सेना शांति बनाने के लिए भेजी है ।
रुस के इस रुख़ के बाद जर्मनी ने रुस पर कड़ा प्रतिबंध लगाते हुए गेस पाइपलाइन पर रोक लगादी ही जिसके चलते रुस पर भी दबाव बढ़ता हुआ दिख रहा है । विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका अपने सूपर पावर रुतबे को बचाने के लिए नाटो सेना की मदद से रुस पर हमला कर सकता है जिसके चलते यूक्रेन में रह रहे दूसरे देश के लोगों ने अपने नागरिकों सुरक्षित अपने देश पहचाने का कार्य शुरू कर दिया है ।
दुनिया में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए यही लग रहा है कि रुस ने अपनी विस्तार वादी नीति के चलते पूरी दुनिया के सामने वर्ल्ड वार 3 का ख़तरा खड़ा कर दिया है । वही विशेषज्ञों का कहना है की अगर रुस ओर यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होता है तो यह पूरी दुनिया के लिए ख़तरनाक साबित होगा इससे पूरी दुनिया दो धड़ों में बट जाने व महंगाई के अपने चरम पर पहूचने का ख़तरा रहेगा ।
No comments